प्रिय मित्र ,
अपना तथा अपने परिवार का अमूल्य जीवन आपने हैल्थ इंश्योरेंस प्लान लेकर संरक्षित किया है .इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं .आपके प्लान लेते ही आप संरक्षित तो हो जाते हैं लेकिन इलाज की सुरक्षा देना भी हम लोगो का दायित्व है .इसलिए कबीर हास्पिटल जो शहर के विभिन्न भागो में पहले से ही कार्यरत है.तथा कई शीघ्र चालू होने वाले है ने आपके इंश्योरेंस कंपनी के साथ मिलकर काम करने का बीडा उठाया है.ये सभी हास्पिटल उच्च क्वालीफाइड डाक्टरों का समूह है तथा अंतररास्ट्रीय स्त्तर के उपकरणों से सुसज्जित है।
कबीर हास्पिटल ने निश्चय किया है कि इंश्योरेंस होल्डरों को बीमार होने पर घर से अस्पताल लाने तक और हास्पिटल आने पर उच्चस्तरीय , पारिवारिक वातावरण में इलाज कि सुविधा दी जाये। यही नही कार्ड होल्डरों को कार्ड से लेकर इलाज तक की संपूर्ण केयर दी जाए। इसके बदले हम आपसे कुछ नही लेंगे. हमें चाहिए आपकी मुस्कराहट बस! यही हमारी सफलता तथा निधि होगी.
ईश्वर न करे की कभी आप बीमार पड़े लेकिन अगर बीमार हो जायें तो आप जांच ले की आपके पास इंश्योरेंस हैं, इंश्योरेंस है तो कबीर है ,कबीर है तो सत्य है की आपके चेहेरे पर मुस्कराहट लौटेगी।
अधिक जानकारी के लिए मिले या फोन करे -------
कपिल भार्गव
९८८९०१०८६८
या इलाज के लिए निम्न हॉस्पिटल में आयें
कबीर हॉस्पिटल ८,शास्त्री चौक बर्रा-२ कानपुर
कबीर हॉस्पिटल
बजरंग चौराह यशोदा नगर कानपुर
गायत्री मिशन हॉस्पिटल
मार्बल मार्केट ओ ब्लाक किदवई नगर कानपुर
Friday, December 19, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
4 comments:
Swaagat hai kabir hospital
din duni our raat chougani unnati kare
हिन्दी ब्लॉगजगत के स्नेही परिवार में इस नये ब्लॉग का और आपका मैं ई-गुरु राजीव हार्दिक स्वागत करता हूँ.
मेरी इच्छा है कि आपका यह ब्लॉग सफलता की नई-नई ऊँचाइयों को छुए. यह ब्लॉग प्रेरणादायी और लोकप्रिय बने.
यदि कोई सहायता चाहिए तो खुलकर पूछें यहाँ सभी आपकी सहायता के लिए तैयार हैं.
शुभकामनाएं !
ब्लॉग्स पण्डित - ( आओ सीखें ब्लॉग बनाना, सजाना और ब्लॉग से कमाना )
आपका लेख पढ़कर हम और अन्य ब्लॉगर्स बार-बार तारीफ़ करना चाहेंगे पर ये वर्ड वेरिफिकेशन (Word Verification) बीच में दीवार बन जाता है.
आप यदि इसे कृपा करके हटा दें, तो हमारे लिए आपकी तारीफ़ करना आसान हो जायेगा.
इसके लिए आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड (dashboard) में जाएँ, फ़िर settings, फ़िर comments, फ़िर { Show word verification for comments? } नीचे से तीसरा प्रश्न है ,
उसमें 'yes' पर tick है, उसे आप 'no' कर दें और नीचे का लाल बटन 'save settings' क्लिक कर दें. बस काम हो गया.
आप भी न, एकदम्मे स्मार्ट हो.
और भी खेल-तमाशे सीखें सिर्फ़ 'ब्लॉग्स पण्डित' पर.
यदि फ़िर भी कोई समस्या हो तो यह लेख देखें -
वर्ड वेरिफिकेशन क्या है और कैसे हटायें ?
बहुत सुंदर...आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्लाग जगत में स्वागत है.....आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्त करेंगे .....हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
Post a Comment